दुकान का शटर तोड़कर लाखों का सामान पार
लेखक: कुमार सत्यम गौर
मेजा (प्रयागराज)। थाना क्षेत्र के मेजारोड पटेल नगर चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक मोबिल की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, मेजा निवासी मोहम्मद आजम पुत्र अब्दुल कलाम की उक्त चौराहे पर “मोबिल एंड एक्सेसरीज़” के नाम से दुकान है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखे महंगे मोबिल के डिब्बे और नकद रकम चोरी कर ली। चोरी की कुल कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पीड़ित मोहम्मद आजम ने बताया कि दुकान में रखे कई कंपनियों के महंगे मोबिल ऑयल और कैश चोरी हो गए हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश
घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों ने प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
