अखिलेश मिश्रा बने उत्तर प्रदेश ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष
लेखक: कुमार सत्यम गौर
प्रयागराज: व्यापारियों के हर सुख-दुःख में बराबर अपनी भागीदारी निभाते हुए अपनी कार्यशैली से पहचान बनाने वाले श्री अखिलेश मिश्रा को उत्तर प्रदेश ट्रक एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है।
श्री मिश्रा ने वर्ष 2017 में मेजा व्यापार मंडल के निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की थी। इसके बाद वे वर्ष 2018 में यमुना ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष, वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ महामंत्री, वर्ष 2022 में प्रयागराज व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष और वर्ष 2024 व 2025 में लगातार प्रयागराज ट्रक यूनियन के निर्विरोध अध्यक्ष रहे।
अपनी कार्यकुशलता, ईमानदारी और संघर्षशील छवि के कारण उन्होंने प्रदेशभर के ट्रक मोटर मालिकों का विश्वास जीता और उन्हें 2 अक्टूबर 2025 को उत्तर प्रदेश ट्रक एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।
पदभार ग्रहण करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि उनका उद्देश्य सरकार और प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर परिवहन क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराना है। उन्होंने कहा कि ट्रक चालकों और मालिकों को आए दिन सड़क दुर्घटनाओं, महंगाई, और प्रशासनिक झंझटों से जूझना पड़ता है। ऐसे में वे प्रदेश स्तर पर एक सशक्त संगठन खड़ा करेंगे जो उनके हितों की रक्षा करेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि परिवहन क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। श्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने उद्योग व्यापारियों और ट्रक यूनियन से जुड़े लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र सुनवाई की व्यवस्था की है।
श्री मिश्रा ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करेंगे तथा व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों के हक की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि “हम अपने दायित्वों से पीछे नहीं हटेंगे और हर वह कदम उठाएँगे जिससे ट्रांसपोर्ट व्यापारियों को न्याय मिल सके।”
उनकी नियुक्ति पर प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश के व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों में खुशी की लहर है। कई व्यापारिक संगठनों ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में एसोसिएशन नई ऊँचाइयों को छुएगा।
