सवर्ण आर्मी एवं सर्वेश पाण्डेय ने जताया भरोसा, आनंद द्विवेदी बने जिलाध्यक्ष
लेखक: कुमार सत्यम गौर
प्रयागराज। सवर्ण आर्मी एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सर्वेश पाण्डेय ने युवा समाजसेवी और लेहड़ी उरुवा निवासी आनंद द्विवेदी पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रयागराज (यमुनापार) का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसी क्रम में कृष्ण मोहन तिवारी को जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नए जिलाध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि संगठन को मजबूत करने और समाज को एकजुट करने के लिए गांव-गांव सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपने क्षेत्र के प्राचीन धर्मस्थलों को संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे। संगठन के इस फैसले से युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है और स्थानीय स्तर पर आनंद द्विवेदी को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।