शिक्षा नीति से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी : वी.के. मिश्र

 शिक्षा नीति से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी : वी.के. मिश्र

शिक्षकों संघ वीके सिंह

रिपोर्ट: अतुल तिवारी

मेजा (प्रयागराज)। बीआरसी मेजा में बुधवार को फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी (FLN) पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय, मेजा के प्रधानाचार्य वी.के. मिश्र रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और प्रार्थना के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मिश्र ने कहा कि नई शिक्षा नीति (NEP) में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार पर विशेष बल दिया गया है। बच्चों को स्कूल से जोड़े रखने के लिए शिक्षण प्रक्रिया को रोचक और गतिविधि-आधारित बनाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रशिक्षण या नीति को लंबे शोध और विचार-विमर्श के बाद लागू किया जाता है, इसलिए उसका सफल क्रियान्वयन शिक्षकों की जिम्मेदारी है। मिश्र ने शिक्षकों की सक्रिय उपस्थिति और उनकी भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि गैर-शैक्षणिक कार्यों के दबाव के बावजूद शिक्षक समर्पण भाव से काम कर रहे हैं। विद्यालय को निपुण बनाने में उनका योगदान सराहनीय है। प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि जब किसी छात्र का चयन नवोदय विद्यालय में होता है, तो उस सफलता में छात्र और अभिभावकों से अधिक बधाई के पात्र शिक्षक होते हैं। इस मौके पर प्रवक्ता अरविंद तिवारी ने भी प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को संबोधित करते हुए कक्षा 5 में नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए अधिक से अधिक छात्रों के प्रवेश फॉर्म भरवाने की अपील की। मुख्य अतिथि का स्वागत शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी ने स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी प्रवीण द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में संदर्भदाता इंद्रजीत यादव, विमलेश कुमार, रामनिरंजन, रोहित त्रिपाठी, आशीष चौधरी, इशरत परवीन, सुचित्रा कुमारी, अभिषेक मिश्र, मिथिलेश कुमारी सहित सभी प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने