आरपीआई जिलाध्यक्ष संजय गौतम ने केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास आठवले से की मुलाकात, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
रिपोर्ट: अतुल तिवारी
मेजा /प्रयागराज। आगामी जिला पंचायत और विधानसभा चुनाव को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) की रणनीति पर बुधवार को दिल्ली में अहम बैठक हुई। आरपीआई प्रयागराज जिलाध्यक्ष संजय गौतम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. रामदास आठवले से उनके आवास पर औपचारिक मुलाकात कर संगठन विस्तार और चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान संजय गौतम ने प्रयागराज जिले में पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और संगठन की मजबूती को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मिशन पर चलकर प्रयागराज की सभी विधानसभाओं में युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे विपक्षी दल बौखला गए हैं।
मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. आठवले ने प्रयागराज में संगठन के और अधिक विस्तार का आश्वासन देते हुए जनहित की समस्याओं के समाधान पर गंभीरता से विचार करने की बात कही। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आरपीआई के कई बहादुर सिपाही चुनाव मैदान में उतरेंगे।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष संजय गौतम ने मंत्री को बुके भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर मेजा ब्लॉक अध्यक्ष नीरज गौतम, महामंत्री अशर्फीलाल पटेल और जिला कार्यसमिति सदस्य शंकरलाल प्रजापति भी मौजूद रहे।