मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्यकर्ता को दी नई ऊर्जा, भीड़ में बुलाकर सौंपी जिम्मेदारी
रिपोर्ट:अतुल तिवारी
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव ने अपने विशेष अंदाज़ में एक कार्यकर्ता को सम्मानित कर नई ऊर्जा प्रदान की। पांच सौ से अधिक की भीड़ के बीच जब उन्होंने कार्यकर्ता को "शिव" नाम से पुकारकर पास बुलाया, तो यह क्षण सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया।
कार्यकर्ता ने भावुक होते हुए कहा, "मैंने कहा भैया, मैं शिव नहीं शिवा हूं। तब नेताजी मुस्कुराते हुए बोले — अबे, शिव और शिवा सब एक ही रूप होते हैं।" यह सुनकर कार्यकर्ता दौड़ते हुए उनके पास पहुँचा। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि कार्यकर्ता को दिल्ली बुलाया गया है और वहां उसे नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। अक्टूबर में मिलने के लिए उन्होंने कार्यकर्ता को निर्देश भी दिया। कार्यकर्ता ने अपने नेता के प्रति निष्ठा और ईमानदारी का वचन देते हुए कहा कि वह हर जिम्मेदारी का निर्वाहन पूरी तत्परता से करेगा। भीड़ के बीच केवल एक कार्यकर्ता के साथ फोटो खिंचवाकर अखिलेश यादव ने यह साबित किया कि सपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है। यह फोटो व्यक्तिगत रूप से कार्यकर्ता के फोन पर भेजी गई, जिससे उसका हौसला और अधिक बढ़ गया। कार्यकर्ता ने भावुक होकर कहा, "मैं धन्य हूँ कि मुझे अखिलेश यादव जैसे नेता के लिए काम करने का अवसर मिला। उनका आशीर्वाद और स्नेह हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।"