हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, स्वजन और ग्रामीणों ने लगाया बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, स्वजन और ग्रामीणों ने लगाया बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

मृतक विकास सिंह पटेल

रिपोर्ट: अतुल तिवारी

मेजा, प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के तेन्दुआ कला गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवोल्टेज बिजली के तार पर बबूल का पेड़ गिरने से बिजली का खंभा धराशायी हो गया। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से गांव के 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

तेन्दुआ कला गांव निवासी विकास सिंह पटेल (22) पुत्र स्व. मलाधर सिंह पटेल खेत की ओर गया था। गांव के बैरहना बस्ती के पास बबूल का बड़ा पेड़ अचानक बिजली के तार पर गिर गया। जिससे तार और खंभा टूटकर जमीन पर आ गिरा। खेतों में पानी भरा होने के कारण करंट पूरे क्षेत्र में फैल गया और विकास उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।

स्वजन आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अंकिता बदहवास हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग और वन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पेड़ को हटा दिया गया होता और खंभे व तार की मरम्मत की जाती तो यह हादसा टल सकता था। बताया जा रहा है कि मृतक विकास चार भाइयों में सबसे छोटा था और ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। करीब तीन माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने