आपसी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर सौंपा पुलिस को

आपसी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर सौंपा पुलिस को

मृतक की फ़ाइल फ़ोटो

लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर

प्रयागराज मेजा: 31 जुलाई। मेजा थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में आपसी विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नागेश्वर हरिजन (30 वर्ष) पुत्र रामधनी के रूप में हुई है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागेश्वर हरिजन की अपने पड़ोसी से तीन दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय दोनों के बीच जमकर बहस हुई और चाकू निकाल कर एक-दूसरे को धमकाया गया था। मामला उस दिन तो शांत हो गया था, लेकिन मंगलवार दोपहर आरोपी ने नागेश्वर को आवाज देकर बुलाया और गाली-गलौज करने लगा। जब नागेश्वर ने विरोध किया, तो आरोपी अपने घर से चाकू लेकर आया और ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल नागेश्वर को रामनगर सीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, आरोपी चाकू मारने के बाद भागने की कोशिश में था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पीछा कर पकड़ लिया और तत्काल 112 पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने