के पी इंटरनेशनल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

के पी इंटरनेशनल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

स्कूल के शिक्षक

लेखक: कुमार सत्यम गौड़ ग्रुप एडिटर

मेजा, प्रयागराज: बंधवा स्थित के पी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सुनील पाठक ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल सोनिया तिवारी ने किया।

ध्वजारोहण करते शिक्षक सुनील पाठक


इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे, जिनमें राजेश, आशीष, सुनील, मनीष, आदित्य, नितिन, नीरज, मारीना, सपना, अपराजिता, रीना, ओंकार, शालू, दिपांशी, उपेन्द्र, अनिलेश, अर्चना, सीमा, खुशबू, मैत्री और अवनीश शुक्ला विशेष रूप से शामिल रहे। सभी ने मिलकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और देशभक्ति गीत, भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया गया और विद्यार्थियों में देश सेवा का संकल्प जगाने का संदेश दिया गया। विद्यालय परिसर पूरे दिन तिरंगे के रंग में सराबोर रहा और सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने