प्रयागराज में चोरी के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, 1100 रुपये नकद बरामद

प्रयागराज में चोरी के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, 1100 रुपये नकद बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त

लेखक: संपादकीय टीम

प्रयागराज। थाना दारागंज पुलिस ने चोरी के अभियोग से जुड़े दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 1100 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई 28 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर ट्रिपल आईटी के पास पीपल गांव, थाना एयरपोर्ट क्षेत्र में की गई। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0-64/2024 धारा 380/411 भा0द0वि0 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमन पण्डा उर्फ अमन भारतीया पुत्र संतोष भारतीया उर्फ पव्वा पासी निवासी 26बी चक निरातुल चौफटका थाना खुल्दाबाद प्रयागराज (उम्र करीब 24 वर्ष) और अभय त्रिपाठी पुत्र प्रभा शंकर त्रिपाठी निवासी 129/8/डी/1 चकिया थाना खुल्दाबाद प्रयागराज (उम्र करीब 20 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से चोरी के 1100 रुपये नकद बरामद किए गए।

अपराधिक इतिहास के अनुसार अमन पण्डा के खिलाफ पूर्व में थाना धूमनगंज में मु0अ0सं0-134/2024 धारा 380/411 भा0द0वि0 और थाना करैली में मु0अ0सं0-10/2021 धारा 147/148/149/323/354/452/504/506 भा0द0वि0 दर्ज है। इसी तरह वर्तमान चोरी के मामले में भी वह शामिल पाया गया है। वहीं, अभियुक्त अभय त्रिपाठी के खिलाफ थाना धूमनगंज में मु0अ0सं0-104/2025 धारा 305(a)/317(2)/331(4) बीएनएस दर्ज है। अब उसे भी दारागंज में दर्ज इस चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी दारागंज निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा, उपनिरीक्षक सुनील प्रसाद, उपनिरीक्षक अंकुश चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल राजू गौड़, कांस्टेबल अंशुल यादव और कांस्टेबल विश्वनाथ राठौर शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने