बंद पड़े सामुदायिक उपकेंद्रों के संचालन को लेकर डीएम को लिखा गया पत्र
रिपोर्ट: अतुल तिवारी
मेजा। विकास खंड उरुवा के अंतर्गत सीएचसी रामनगर से संबंधित वर्षों से बंद पड़े सामुदायिक उपकेंद्रों को पुनः शुरू करने की मांग जोर पकड़ रही है। इसी क्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उरुवा पप्पू गौतम ने जिलाधिकारी प्रयागराज को पत्र लिखकर औता, चिलबिला, शुक्लपुर और परानीपुर ग्राम पंचायतों में बने उपकेंद्रों को तत्काल संचालित किए जाने का अनुरोध किया है।
बताया गया है कि लाखों की लागत से निर्मित इन सामुदायिक उपकेंद्रों का निर्माण ग्रामीणों की सुविधा और बेहतर स्वास्थ्य सेवा के उद्देश्य से किया गया था, किंतु जिम्मेदारों की लापरवाही और मनमानी के कारण यह केंद्र कई वर्षों से बंद पड़े हैं।
पप्पू गौतम ने अपने पत्र में कहा है कि उपकेंद्रों के बंद होने से ग्रामीणों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने उल्लेख किया कि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार पत्राचार किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नवागंतुक जिलाधिकारी से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए सभी उपकेंद्रों को तत्काल प्रभाव से शुरू कराया जाए, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।