मेजा बेसिक शिक्षा की बालिका वॉलीबाल टीम बनी उपविजेता

मेजा बेसिक शिक्षा की बालिका वॉलीबाल टीम बनी उपविजेता

उप विजेता टीम

रिपोर्ट: अतुल तिवारी

मेजा। जनपद के इलाहाबाद इंटर कॉलेज में आयोजित जनपदीय स्कूल बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता में मेजा तहसील की बेसिक शिक्षा विभाग की अंडर-14 बालिका वॉलीबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में जिलेभर की कई विद्यालयीय टीमें शामिल हुई थीं, जिनमें मेजा की टीम ने शुरू से ही दमदार खेल दिखाते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया। टीम ने अपने लीग मैचों में लगातार जीत दर्ज कर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। निर्णायक मैच में मेजा की बालिका टीम का सामना नगर दक्षिण की टीम से हुआ। बेहद रोमांचक मुकाबले में नगर दक्षिण की टीम ने मेजा को 25–22 और 25–19 अंकों से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। हालांकि हार के बावजूद मेजा की टीम के खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन, संघर्ष और जुझारूपन का परिचय देकर सबका दिल जीत लिया।मेजा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पांडेय के नेतृत्व में तैयार इस टीम की सफलता के पीछे अनिकेत जायसवाल, वीरेंद्र गौड़, सुभाष मिश्रा और इशरत प्रवीन सहित कई शिक्षकों और खेल प्रेमियों का सहयोग रहा। खिलाड़ियों की मेहनत और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन से ही मेजा की बालिकाओं ने पहली बार इस स्तर पर उपविजेता बनने की उपलब्धि हासिल की।

प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अजय गिरी ने विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताएं बच्चों के व्यक्तित्व विकास और खेल प्रतिभा को निखारने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य व संयोजक डॉ. अनंत कुमार गुप्ता ने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दीं और उपविजेता बनी मेजा टीम की बालिकाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं ने अपने परिश्रम और लगन से यह सिद्ध कर दिया है कि अवसर मिलने पर वे किसी से पीछे नहीं हैं।

टीम की इस सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी, उत्तर प्रदेश स्कूल वॉलीबाल टीम के कोच व चयनकर्ता मुकेश शुक्ला, मंत्री हसीब अहमद, सुनील तिवारी, बीआरसी मेजा के कार्यालय प्रभारी रोहित त्रिपाठी, रामशंकर पांडेय, अखिलेश पांडेय और बी.के. मिश्रा सहित अनेक शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

यह उपलब्धि मेजा तहसील के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है। खिलाड़ियों के उत्साह और मेहनत को देखकर क्षेत्र के लोगों में भी गर्व की भावना व्याप्त है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में मेजा की बालिका खिलाड़ी और भी ऊंचाइयों पर पहुंचकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने