मेजा में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला की मौत; संवेदना छोड़कर जातीय राजनीति में उलझे लोग
रिपोर्ट: अतुल तिवारी प्रतिनिधि लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
मेजा/प्रयागराज। मेजारोड क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में 47 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान परानीपुर के दशरथपुर गांव निवासी सावित्री देवी पत्नी स्व. रामनारायण के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सावित्री देवी अपने दो बेटों के साथ मेजारोड बाजार अल्ट्रासाउंड कराने आई थीं। अल्ट्रासाउंड कराने के बाद जब वे घर लौट रही थीं, तो बाइक उनके बड़े बेटे विकास निषाद चला रहे थे और पीछे सावित्री देवी अपने बीमार बेटे राकेश कुमार के साथ बैठी थीं। इसी दौरान अचानक हवा से उड़कर उनकी साड़ी सामने से आ रही एक बाइक में फंस गई। साड़ी फंसते ही संतुलन बिगड़ा और वे सड़क पर गिर पड़ीं।
गिरने से सावित्री देवी के सिर में गंभीर चोटें आईं और वे बेहोश हो गईं। आनन-फानन में उन्हें मुकेश तिवारी और स्थानीय लोगों की मदद से मेजारोड के कोरांव मार्ग स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें शहर के बड़े अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन दूसरे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि हादसा पूरी तरह आकस्मिक था। लेकिन दुख की इस घड़ी में कुछ लोग संवेदना व्यक्त करने के बजाय जातीय रंग देने में लगे हैं और एक निर्दोष व्यक्ति को फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने साफ कहा कि मुकेश तिवारी ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजन बेसुध हैं और गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, लोगों का कहना है कि इस दुखद हादसे को जातीय विवाद का रूप देना अनुचित है।