मेजा में क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

मेजा में क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

क्षेत्रीय विधायक संदीप पटेल

लेखक: अतुल तिवारी प्रयागराज प्रतिनिधि

मेजा, प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने मेजाखास नहर से पैदल मार्च कर मेजा तहसील मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मेजा को राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि साधन सहकारी समितियों में खाद की गंभीर किल्लत है। किसान सुबह से लंबी लाइनों में लगते हैं, लेकिन कई को शाम तक भी खाद नहीं मिल पाता और उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि किसानों को भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए और कालाबाजारी पर सख्त रोक लगाई जाए।

उन्होंने गोशालाओं की बदहाल स्थिति पर भी सवाल उठाए। कहा कि गोवंशों को पर्याप्त भूसा और हरा चारा नहीं दिया जाता, जिसके चलते उन्हें अन्ना छोड़ दिया जाता है। यह अन्ना पशु किसानों की फसलों को चौपट कर रहे हैं।

क्षेत्रीय विधायक ने आगे कहा कि किसानों को फसल बीमा का लाभ भी समय से नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों की सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने