ग्राम स्तर पर पर्यावरण चेतना की मिसाल: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने गयादीन विश्वकर्मा इंटर कॉलेज में आयोजित किया आउटरीच कार्यक्रम
लेखक: कुमार सत्यम गौड़ ग्रुप एडिटर लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पर्यावरण अध्ययन केंद्र द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के सहयोग से शुक्रवार को गयादीन विश्वकर्मा इंटरमीडिएट कॉलेज, भिदिउरा, थरवई में एक दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण छात्रों और समुदाय को पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास जैसे ज्वलंत विषयों पर जागरूक करना रहा।
मुख्य वक्ता प्रो. उमेश कुमार सिंह (विभागाध्यक्ष, पर्यावरण अध्ययन केंद्र) ने अपने संबोधन में कहा कि “पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हम सबकी सामूहिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारी है।” उन्होंने हरित जीवनशैली अपनाने और स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे प्रयासों को पर्यावरण रक्षा की दिशा में बड़ा कदम बताया।
इस अवसर पर डॉ. पवन कुमार झा, डॉ. पुनीता पांडेय, डॉ. जितेन्द्र, डॉ. कुमार सुरंजीत और डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने भी पर्यावरणीय मुद्दों पर उपयोगी विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिससे पर्यावरणीय संदेश को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री तीर्थराज विश्वकर्मा, शिक्षकों और सैकड़ों छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल और प्रभावशाली बनाया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और जीवन में पर्यावरण-अनुकूल आदतें अपनाने का संकल्प लिया।
यह आयोजन ग्रामीण स्तर पर पर्यावरणीय चेतना फैलाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में सामने आया है।
https://dainik.bhaskar.com/sOeiUd5RuVb
