रेलवे ट्रैक से मरे सांड को हटाया गया, वरिष्ठ पत्रकार की सूचना के बाद हरकत में आया प्रशासन
लेखक: A पटेल शोशल मीडिया हेड लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस 2 अगस्त 2025
मेजारोड/प्रयागराज। मेजारोड डीएफसी रेलवे ट्रैक पर किनारे पड़े एक मरे सांड को लेकर यात्रियों और स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी थी। शव की बदबू से राहगीरों को परेशानी हो रही थी और स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ रहे थे।
सुबह लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस के सीनियर एडिटर राजेश कुमार गौड़ ने रेलवे के संबंधित उच्चाधिकारियों से इस विषय पर वार्ता की और हालात से अवगत कराया। इसके बाद रेलवे प्रशासन तुरंत हरकत में आया और ट्रैक के किनारे पड़े सांड के शव को हटवाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
![]() |
सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे मरे पशु की तस्वीर |
रेलवे कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर शव को हटाया, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। इस त्वरित कार्रवाई के लिए लोगों ने लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस और पत्रकार राजेश कुमार गौड़ का आभार भी जताया।
गौरतलब है कि सुबह से ही इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई थी, क्योंकि शव को कुत्ते नोच रहे थे और चारों ओर दुर्गंध फैल गई थी। इससे यात्रियों को चलने-फिरने में असुविधा हो रही थी।
"लोगों ने कहा कि लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस में खबर प्रकाशित होते ही उसका समाधान तुरंत होता है, यह एक दमदार और जनहितैषी चैनल है।"