आवारा पशु बना मौत का कारण: बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

आवारा पशु बना मौत का कारण: बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

मृतक के परिजन रोते बिलखते


मेजा, प्रयागराज।
मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेजारोड चौकी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जिससे गांव में कोहराम मच गया। हादसा शनिवार रात उस समय हुआ जब सोनाई गांव निवासी महेंद्र कुमार विश्वकर्मा और रामसागर विश्वकर्मा किसी कार्य से शहर से लौट रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, जैसे ही दोनों बाइक से मेजारोड चौकी के समीप पहुंचे, तभी अचानक एक आवारा पशु उनकी बाइक के सामने आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में पीछे बैठे रामसागर विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद डायल 112 की सहायता से उन्हें सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उन्हें शहर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, भीरपुर के पास ही रास्ते में रामसागर की मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था और परिवार की जिम्मेदारियों में अहम भूमिका निभाता था। जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, घर में कोहराम मच गया। मां-बाप और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

रविवार सुबह मृतक के परिजन मेजारोड चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने चौकी प्रभारी से बातचीत की और पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रवाहित करने का निर्णय लिया।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने