प्रकृति संरक्षण यात्रा का शुभारंभ, भाजपा नेता योगेश शुक्ल बोले - "जल, जंगल, जमीन और जानवर मानव जीवन के आधार स्तंभ"

प्रकृति संरक्षण यात्रा का शुभारंभ, भाजपा नेता योगेश शुक्ल बोले - "जल, जंगल, जमीन और जानवर मानव जीवन के आधार स्तंभ"

योगेश शुक्ला की दौरे की फ़ोटो

लेखक: कुमार सत्यम गौड़

मेजा (प्रयागराज), 03 अगस्त। प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रकृति संरक्षण यात्रा का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को मेजा विकासखंड के लक्षणपुर ग्राम पंचायत स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात किया गया। यात्रा का समापन भटौती स्थित गौशाला में गौसेवा के साथ हुआ। यात्रा के दौरान भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने जगह-जगह लोगों को संबोधित कर प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का संदेश दिया।

यात्रा के प्रस्थान एवं समापन पर योगेश शुक्ल ने कहा,

"जनजीवन के लिए जल, जंगल, जमीन और जानवर जैसे प्राकृतिक संसाधन अनिवार्य हैं। इनका संरक्षण करना हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य है। जनसंख्या के दबाव में शहरों का विस्तार खेतों की जमीन तक पहुंच रहा है, जिससे जंगल, चारा भूमि और कृषि क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में भूमि का उचित प्रबंधन और जैविक संतुलन बनाए रखना अनिवार्य है।"

उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि

"अत्यधिक उत्पादन की होड़ में हमारी भूमि थक रही है। वन केवल पेड़ों के समूह नहीं, बल्कि वे हजारों जीव-जंतुओं और औषधीय पौधों की शरणस्थली हैं। यदि वन नष्ट होते हैं तो उनके साथ विकसित हुई अनेक प्रजातियाँ भी विलुप्त हो जाती हैं।"

योगेश शुक्ला

 

बछरा बांध पर जल संरक्षण की अपील

बछरा बांध पर पहुंचकर योगेश शुक्ल ने लोगों से जल के संयमित उपयोग की अपील की और कहा कि जल संकट भविष्य का सबसे बड़ा संकट बन सकता है, यदि समय रहते हम नहीं चेते।

गौशाला में हुआ समापन, गौसेवा का संदेश

भटौती स्थित गौशाला में यात्रा का समापन हुआ। योगेश शुक्ल ने वहां उपस्थित लोगों से कहा,

"गौवंश हमारे लिए पूज्य है, और सभी प्रकार के पशुधन हमारे जीवन के लिए उपयोगी हैं। हमें सभी प्राणियों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।"

उन्होंने जनपद के सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने छात्रों को प्राकृतिक संसाधनों की महत्ता समझाने के लिए उन्हें जंगलों, जलाशयों, और कृषि क्षेत्रों की सैर पर ले जाएँ, जिससे वे व्यवहारिक रूप से इनका महत्व समझ सकें।

कई सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण रहे शामिल

इस प्रकृति संरक्षण यात्रा में जय शंकर पाण्डेय, राम प्रताप पाण्डेय, विपिन शुक्ला, सूर्यमणि यादव, नंदन सोनकर, कुलदीप तिवारी, मोनू त्रिपाठी, सेठ लाल गुप्ता, हृदेश मिश्र, आशीष मिश्र, राकेश शुक्ल, सत्यम तिवारी, सर्वेश पाल, संजय गौतम, हरिकांत पाण्डेय, राकेश यादव, कुलदीप कुमार, सुभाष द्विवेदी, शिव कैलाश निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने