टोंस नदी के कहर से घिरा प्राथमिक विद्यालय, बच्चों की पढ़ाई पर संकट

टोंस नदी के कहर से घिरा प्राथमिक विद्यालय, बच्चों की पढ़ाई पर संकट

स्कूल में मौजूद शिक्षक व बच्चे

लेखक: राजेश कुमार गौड़

मेजा, प्रयागराज। मेजा तहसील क्षेत्र के खारा बिरतिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय बाढ़ की चपेट में आ गया है। टोंस नदी के रौद्र रूप ने विद्यालय परिसर को पूरी तरह जलमग्न कर दिया है। विद्यालय के चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई ठप पड़ गई है।

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि विद्यालय भवन के अंदर तक पानी भर चुका है। शिक्षक व बच्चे स्कूल परिसर में मौजूद हैं, मगर लगातार बढ़ते जलस्तर ने सभी को चिंता में डाल दिया है। स्कूल के रास्तों पर भी पानी भर गया है, जिससे बच्चों का आना-जाना भी जोखिम भरा हो गया है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक जलस्तर सामान्य नहीं हो जाता, तब तक विद्यालय को अस्थायी रूप से बंद किया जाए। उनका कहना है कि वर्तमान स्थिति में बच्चों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में तत्काल छुट्टियां घोषित की जाएं, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

Live News Express की टीम से बातचीत में प्रधानाध्यापक ने हालात को गंभीर बताते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ाई संभव नहीं रह गई है और बच्चों की सुरक्षा के लिए जल्द निर्णय लेना जरूरी है।

आपके पास भी ऐसी कोई बाढ़ से जुड़ी जानकारी या तस्वीरें हैं? हमें भेजें, हम उसे प्राथमिकता से प्रकाशित करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने