प्रयागराज में सद्भावना दिवस पर भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

प्रयागराज में सद्भावना दिवस पर भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

प्रतियोगिता में शामिल लोग

लेखक: कुमार सत्यम गौड़ ग्रुप एडिटर

प्रयागराज। मेरा युवा भारत प्रयागराज, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में सद्भावना दिवस के अवसर पर भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कॉलेज, भिदिउरा, थरवई, प्रयागराज में किया गया।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने सद्भावना, भाईचारा, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर इण्डियन बैंक, थरवई शाखा प्रबंधक श्री मिथिलेश दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को टी-शर्ट भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।

ट्रस्ट द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में श्री दुबे ने कहा कि “युवाओं को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि सकारात्मक सोच और सामाजिक जिम्मेदारी की भी आवश्यकता है। तभी वे आने वाले समय में देश के सशक्त नागरिक बन सकते हैं।”

अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने कहा कि सद्भावना दिवस हमें भाईचारे, शांति और सहयोग की भावना को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे आपसी भेदभाव भुलाकर राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सर्वोपरि मानें।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन एवं ट्रस्ट पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।”

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने