बीएसए देवब्रत सिंह ने किया उरुवा ब्लॉक का औचक निरीक्षण।

बीएसए देवब्रत सिंह ने किया उरुवा ब्लॉक का औचक निरीक्षण।

विद्यायलो का निरीक्षण करते बी एस ए

लेखक: कुमार सत्यम गौड़ ग्रुप एडिटर

मेजा/प्रयागराज।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रयागराज देवब्रत सिंह ने मंगलवार को सुबह लगभग 10:30 बजे उरुवा ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक के कई विद्यालयों और कार्यालयों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।

सबसे पहले बीएसए देवब्रत सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटहा का निरीक्षण किया, जहां शिक्षण व्यवस्था और विद्यालय की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। इसके बाद वे बीआरसी उरुवा कार्यालय पहुँचे और सभागार में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से सीधा संवाद भी किया। बीआरसी कार्यालय पहुंचने पर खंड शिक्षा अधिकारी वरुण मिश्रा ने उन्हें पुस्तक और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया।

करीब 12:30 बजे बीएसए प्राथमिक विद्यालय भभौरा पहुँचे। यह वही विद्यालय है, जिसके एमडीएम (मिड-डे-मील) की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायतें दर्ज कराई जा रही थीं। बीएसए ने मौके पर निरीक्षण कर एमडीएम की गुणवत्ता सही पाई और खुद विद्यालय में बैठकर खंड शिक्षा अधिकारी के साथ भोजन भी किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम प्रधान, ग्रामवासियों व शिक्षकों के साथ बैठक कर शिकायतों का निराकरण किया।

निरीक्षण के दौरान बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय हनुमान सहाय का पूरा का भी भ्रमण किया और वहां की बाउंड्रीवाल की स्थिति देखी। वहीं, बीआरसी उरुवा में एफएलएन प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने सीनियर एआरपी राजेश मिश्रा को उनके कुशल कार्य के लिए सम्मानित किया।

इस मौके पर पूर्व सीनियर एआरपी उरुवा व सन्दर्भदाता राजेश मिश्रा, प्रीतम दास, पुष्पेंद्र शुक्ला, वर्तमान एआरपी अजीत मिश्रा, रामानन्द शुक्ला तथा कार्यालय के लेखाकार कृष्ण कुमार शुक्ला ने भी बीएसए का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने