इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों संग लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
लेखक: कुमार सत्यम गौड़
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पर्यावरण अध्ययन केंद्र द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं विज्ञान और समाज केंद्र, अंतःविषय अध्ययन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गयादीन विश्वकर्मा इण्टरमीडिएट कालेज, भिदिउरा, थरवई में एक दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार सिंह ने कहा कि "आज पर्यावरणीय संकट पूरी दुनिया के सामने गंभीर चुनौती है। ऐसे में विद्यालय स्तर पर जाकर युवाओं को जागरूक करना सराहनीय कदम है।"
इस अवसर पर डॉ. पुनीता पांडेय, डॉ. रोहित कुमार मिश्रा, डॉ. पवन कुमार झा, डॉ. कुमार सुरंजीत, डॉ. पंकज श्रीवास्तव, डॉ. जितेन्द्र, डॉ. अर्पणा पाण्डेय एवं डॉ. शशिकांत शुक्ला ने भी अपने विचार रखे और विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नाटक प्रदर्शन और जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने रचनात्मक प्रस्तुतियों के जरिए पर्यावरणीय समस्याओं और उनके समाधान को सामने रखा। नाटक ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया, वहीं रैली ने पूरे क्षेत्र में स्वच्छता और हरियाली का संदेश फैलाया।
विद्यालय परिसर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें शिक्षकों, विद्यार्थियों और अतिथियों ने मिलकर पौधे लगाए। विद्यालय प्रबंधक तीर्थराज विश्वकर्मा ने इस संयुक्त प्रयास को विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशील बनाने वाला कदम बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के निरंतर होने का विश्वास जताया।
अंत में विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं और अतिथियों ने शपथ ली कि वे जीवनभर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करेंगे और समाज में भी इस संदेश को फैलाएँगे।
