कोहडार चौकी पर धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, चौकी परिसर सजकर बना मंदिर जैसा माहौल
लेखक: अतुल तिवारी
मेजा, प्रयागराज। क्षेत्र की कोहडार चौकी पर इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। चौकी परिसर को फूल-मालाओं, रंग-बिरंगी झालरों और आकर्षक सजावट से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा और चौकी परिसर मंदिर जैसा नजर आने लगा।
जन्माष्टमी के अवसर पर चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि “श्रीकृष्ण का जीवन सत्य, धर्म और न्याय का मार्ग दिखाता है। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और सकारात्मक माहौल को मजबूत करते हैं।”
पूरे कार्यक्रम में चौकी के समस्त पुलिस स्टाफ, स्थानीय ग्रामीणों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण की आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही खाने-पीने की विशेष व्यवस्था की गई थी ताकि कोई भी भक्त खाली हाथ न लौटे। जन्माष्टमी उत्सव को लेकर चौकी परिसर देर रात तक रौनक और भक्ति से सराबोर रहा। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने इसे बेहद यादगार और ऐतिहासिक आयोजन बताया।