प्राथमिक विद्यालय छतवा और पंचायत भवन पर स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन
लेखक: कुमार सत्यम गौड़
मेजा, प्रयागराज। पूरे क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में प्राथमिक विद्यालय छतवा में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें ग्राम प्रधान कंचन मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों के उत्साह और प्रतिभा को देखकर उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाया। ग्राम प्रधान कंचन मिश्रा ने बच्चों को मिष्ठान और पुरस्कार वितरित किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बच्चों में देशभक्ति और संस्कार का संचार करना ही सच्ची शिक्षा है।
इसी के साथ पंचायत भवन पर भी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से हुआ। ग्राम प्रधान कंचन मिश्रा ने पंचायत परिवार के साथ ध्वजारोहण किया। इस मौके पर ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएं, पंचायत कर्मी, और गांव की सैकड़ों महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और देश की स्वतंत्रता में बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया गया।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव के हर वर्ग में देशभक्ति की भावना प्रबल होती है और आने वाली पीढ़ी को देश के प्रति कर्तव्य निभाने की प्रेरणा मिलती है। ग्राम प्रधान ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। इस मौके पर विद्यालय और पंचायत परिवार के सहयोग से ग्रामीणों के लिए प्रसाद और अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गांव में स्वतंत्रता दिवस का यह कार्यक्रम बच्चों और ग्रामीणों की भागीदारी से यादगार बन गया।