ग्लोबल एकेडमी एवं ग्लोबल कोचिंग क्लासेज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

ग्लोबल एकेडमी एवं ग्लोबल कोचिंग क्लासेज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम करते बच्चे

लेखक: कुमार सत्यम गौड़ ग्रुप एडिटर लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

मेजारोड। ग्राम डेलौहां स्थित ग्लोबल एकेडमी (अंग्रेजी माध्यम विद्यालय) एवं ग्लोबल कोचिंग क्लासेज में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। अध्यापिका तनु तिवारी के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नाटक ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इसमें निधि, सोनाक्षी, शिखा, साक्षी, श्लोक, रौनक, रुद्र, अंश, शौर्य, खुशी, अनुभव, स्वाति, श्रावणी, श्रेया सहित कई विद्यार्थियों ने शानदार अभिनय कर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग को याद कराया।

इसके साथ ही विद्यालय परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और शिक्षा, अनुशासन तथा देश के प्रति समर्पण के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में विशेष रूप से विनोद श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, कपूर यादव, शिवशंकर पाल, शिवशंकर पांडे, शिवदयाल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने