शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु शपथपत्र दाखिल किया

शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु शपथपत्र दाखिल किया

शैलेन्द्र कुमार सिंह

रिपोर्ट: अतुल तिवारी

मेजा/प्रयागराज: मेजा तहसील क्षेत्र के ग्राम डेलौहा निवासी शैलेन्द्र कुमार सिंह पुत्र विष्णु प्रसाद सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग को शपथपत्र प्रस्तुत कर डिजिटल वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने का आवेदन किया है। यह शपथपत्र 12 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार के ई-स्टाम्प पर विधिवत दर्ज किया गया, जिसकी आधिकारिक पुष्टि भी की गई है।

शपथपत्र में शैलेन्द्र कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि वे भारतीय नागरिक हैं और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी नियम व शर्तों का पालन करते हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि दी गई सभी सूचनाएं तथ्यात्मक और सत्य हैं। यदि इनमें कोई भी तथ्य गलत पाया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी उनकी होगी। 14 अगस्त 2025 को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली कार्यालय में इस आवेदन को संज्ञान में लिया गया और विधिवत मुहर लगाई गई। अब आयोग की प्रक्रिया के अनुसार उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाने की संभावना है।

गौरतलब है कि वर्तमान समय में निर्वाचन आयोग वोटर लिस्ट के डिजिटलीकरण की दिशा में कार्य कर रहा है, ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दाखिल किया गया यह शपथपत्र इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने