भा.ज.पा. नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी का निधन

भा.ज.पा. नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी का निधन

मृतक राजेन्द्र प्रसाद तिवारी

रिपोर्ट: अतुल तिवारी

मेजा/प्रयागराज। गुनई गहरपुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी (66 वर्ष) का रविवार तड़के 2:30 बजे कमला नेहरू हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

श्री तिवारी अपनी ईमानदार छवि के लिए राजनीति और वकालत जगत में विशेष पहचान रखते थे। उनकी साफ-सुथरी कार्यशैली एवं समाज सेवा की सोच ने उन्हें क्षेत्र के लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया। उनके निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार छतवा घाट, सिरसा पर किया जाएगा। परिवार में दो पुत्र रोहित तिवारी और मोहित तिवारी शोक संतप्त हैं। स्थानीय नेताओं एवं अधिवक्ताओं ने श्री तिवारी के निधन को क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने