मेजा पुलिस ने 25 साल पुराने मामले में वांछित वारंटी को किया गिरफ्तार
लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर
मेजा, प्रयागराज। पुलिस की सख्ती और लगातार चल रही कानूनी कार्रवाई के तहत मेजा थाना पुलिस ने 25 साल पुराने मामले में फरार चल रहे वांछित वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यह गिरफ्तारी एसीजेएम कोर्ट, कक्ष संख्या 10, इलाहाबाद के आदेश पर की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सत्यनारायण उर्फ भूड़कयाल पुत्र कल्लू यादव, निवासी छतवा के रूप में हुई है। वर्तमान में वह थाना मेजा क्षेत्र के समहन गांव में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ वर्ष 1988 का मुकदमा संख्या 2333/04, धारा 25ए एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
मेजा पुलिस ने आरोपी को उसके घर से पकड़ लिया और बाद में सीजीएम कोर्ट प्रयागराज में पेश किया। इस कार्रवाई में सिरसा चौकी के उप निरीक्षक सचिन गुप्ता और कांस्टेबल राहुल कुमार शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए यह कानूनी कार्रवाई की गई है। साथ ही यह भी संदेश दिया गया है कि प्रयागराज पुलिस की सख्ती से अब कोई भी आरोपी पुराने मामलों में फरार रहकर कानून से बच नहीं सकता।