मेजा में समूह संचालक से लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

मेजा में समूह संचालक से लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा पकड़े गए लूट के आरोपी

लेखक: राजेश गौड़ सीनियर एडिटर

मेजा, प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र में समूह संचालक से हुई लाखों की लूट का पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

घटना 6 अगस्त 2025 की है, जब मेजा खास बोलन तिराहा स्थित समूह कार्यालय में संचालक इब्राहिम अली अपने कर्मचारियों के साथ कलेक्शन का पैसा गिन रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लोग अंदर घुसे और ₹3,47,500 लूटकर फरार हो गए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच शुरू की। 10 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर बसहरा पहाड़ी नवोदय विद्यालय रोड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि कार्यालय में कार्यरत सुरेश चंद्र कुशवाहा और पूर्व कर्मचारी रोहित शर्मा ने मिलकर वारदात की योजना बनाई थी। रोहित शर्मा ने रोहित उर्फ दारा यादव और अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया और रुपये आपस में बांट लिए।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल सिंह, उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, परमानंद सिंह, सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल अखिलेश यादव तथा एसओजी प्रभारी यमुनानगर नवीन कुमार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

एसओजी प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने