बस ने अप्पे में मारी टक्कर, एक कि मौत

 बस ने अप्पे में मारी टक्कर, एक कि मौत

घटना के बाद छतिग्रस्त आटो

लेखक: कुमार सत्यम गौड़ ग्रुप एडिटर

मेजा, प्रयागराज। मेजा औंता गांव में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार औंता गांव निवासी 16 वर्षीय रितेश पुत्र राजेश और उसका छोटा भाई ऋषभ उर्फ अनितेश, नैनी छेवकी रेलवे स्टेशन से अप्पे गाड़ी बुक कर सुबह पांच बजे अपने घर के लिए निकले थे। दोनों भाई दो दिन पहले इंदौर अपनी बहन अंकिता के घर राखी बंधवाने गए थे और सोमवार तड़के घर लौट रहे थे।

सुबह करीब साढ़े छह बजे पनासा सिरसा पुल पार करने के बाद बगहा गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रही एक स्कूल बस ने अप्पे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अप्पे करीब 25 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

टक्कर में रितेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल है, हादसे की सूचना मिलते ही पिता राजेश सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि रितेश दो भाई और दो बहन थे। बड़ी बहन के घर से राखी बंधवाकर लौट रहे दोनों भाइयों की घर से महज कुछ दूरी पर यह हादसा हुआ, जिससे पूरा परिवार शोक में डूब गया है। पुलिस ने बस की तलाश शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने