मेजा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, जगह-जगह तिरंगा फहराकर दी गई देशभक्ति की मिसाल
लेखक: कुमार सत्यम गौड़
मेजा, प्रयागराज। आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को मेजा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। सुबह से ही विभिन्न संस्थानों, विद्यालयों और सामाजिक स्थलों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और राष्ट्रगान की गूंज से पूरा इलाका जोश और उमंग से भर गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेजारोड स्थित मानस पेट्रोलियम परिसर में आशीष उपाध्याय ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस मौके पर समाजसेवी सिद्गन्त तिवारी, मैनेजर दीपक तिवारी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। ध्वजारोहण के बाद सभी ने राष्ट्रगान गाया और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों में मिठाई वितरण किया गया और देशभक्ति के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए राष्ट्रहित में सदैव तत्पर रहने का संकल्प दिलाया।
मेजा पब्लिक स्कूल में बच्चों ने कविताओं, नाट्य प्रस्तुतियों और गीतों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद किया। कार्यक्रम में अभिभावकों की भी अच्छी खासी मौजूदगी रही। वहीं,
क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी विभिन्न संगठनों, ग्राम पंचायतों और सामाजिक संस्थाओं ने ध्वजारोहण कर आजादी के वीर शहीदों को नमन किया। जगह-जगह बच्चों में तिरंगे, बैज और मिठाई बांटी गई।
इस अवसर पर स्थानीय नेताओं, शिक्षकों और समाजसेवियों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने का अवसर भी है। मेजा का यह देशभक्ति से भरा दिन हर नागरिक के दिल में एक नई ऊर्जा और एकजुटता का संदेश छोड़ गया।