रिपोर्ट – आशीष शुक्ला, मेजा
प्रयागराज, मेजा थाना क्षेत्र:
मेजा थाना क्षेत्र के टेसहिया गांव के समीप मंगलवार को एक बालू से लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में चालक को मामूली चोटें आईं, जबकि ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है, जब इस मार्ग पर इस तरह की दुर्घटना हुई हो। क्षेत्र में आए दिन बालू लादकर जा रहे ट्रैक्टर तेज रफ्तार में चलते हैं, जिससे राहगीरों और अन्य वाहनों को भी खतरा बना रहता है।
घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई अन्य वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रैक्टरों की गति पर नियंत्रण लगाने और बालू परिवहन के लिए निर्धारित मार्गों पर निगरानी रखने की व्यवस्था की जाए, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
