घर से निकली बुजुर्ग महिला लापता , परिजन परेशान
लेखक: संपादकीय टीम प्रयागराज
प्रयागराज। शहर के रामबाग इलाके से एक बुज़ुर्ग महिला के लापता होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि श्रीमती बसंती अग्रवाल, जो कि उम्र में लगभग 65 वर्ष की हैं, दिनांक 5 अगस्त 2025 को शाम 6:00 बजे घर से रामबाग स्थित हनुमान मंदिर के लिए निकली थीं, लेकिन इसके बाद वह अभी तक वापस घर नहीं लौटी हैं।
पुत्र संजय अग्रवाल का कहना है कि वह प्रतिदिन मंदिर जाती थीं, लेकिन इस बार देर रात तक उनके लौटने की कोई सूचना न मिलने पर परिवार चिंतित हो गया। परिजनों ने आस-पास के इलाकों, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
परिजनों ने यह भी बताया कि श्रीमती बसंती अग्रवाल ने हल्के रंग की साड़ी पहन रखी थी और उनके पास कोई मोबाइल फोन नहीं है।
कृपया मदद करें: यदि कोई भी व्यक्ति इस महिला को कहीं भी देखे या उनके बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर तुरंत संपर्क करें:
📞 9506502505
📞 9569630127
📞 6386194491
📞 9565250250
परिवार वालों की आंखों में चिंता और उम्मीद दोनों झलक रही है। आम नागरिकों से अपील है कि मानवता के नाते इस बुज़ुर्ग महिला को खोजने में मदद करें।
Live News Express आपसे निवेदन करता है कि अधिक से अधिक इस खबर को साझा करें, जिससे श्रीमती बसंती अग्रवाल सुरक्षित अपने घर लौट सकें।
