मेज़ा ऊर्जा निगम ने बाढ़ पीड़ितों को दी 3700 राहत किट, जल्द पूरी होंगी 5000 किट्स की योजना
लेखक: कुमार सत्यम गौड़
प्रयागराज, 7 अगस्त 2025: प्रयागराज में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों के लिए मेज़ा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने बड़ी राहत प्रदान की है। निगम ने अब तक कुल 3700 राहत किट जिला प्रशासन को सौंप दिए हैं, जो बाढ़ पीड़ितों के शिविरों में वितरित किए जा रहे हैं।
6 अगस्त 2025 को मेज़ा ऊर्जा निगम ने 1750 राहत किट
7 अगस्त 2025 को 1950 और किट जिला उद्योग विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराए।
इन राहत किट्स में बिस्किट, नमकीन, फ्रूटी और एक लीटर पानी की बोतल शामिल हैं, जिससे पीड़ितों को तात्कालिक आवश्यकताओं में राहत मिल सके।
यह सहायता मेज़ा ऊर्जा निगम की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत दी जा रही है, जिसका उद्देश्य आपदा के समय समाज के साथ खड़े रहना और तेजी से राहत पहुंचाना है।
निगम की योजना के अनुसार, कुल 5000 राहत किट्स तैयार की गई हैं, जिनमें से शेष किट्स कल तक जिला प्रशासन को सौंप दी जाएंगी।
Live News Express से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि यह कदम आपदा की घड़ी में समाज के प्रति मेज़ा ऊर्जा निगम की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। स्थानीय प्रशासन और आमजन ने कंपनी के इस योगदान की सराहना की है।
LiveNewsExpress.in | खबरें सीधी, सटीक और सबसे तेज़