बरहा कलां में बाढ़ राहत दौरे पर पहुंचे भाजपा नेता राजू शुक्ला, किसानों की समस्याएं सुनीं
लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर
प्रयागराज मेजा , 2 अगस्त 2025। मेजा क्षेत्र के बरहा कलां गाँव में बाढ़ और बारिश से धान की फसल को हुए भारी नुकसान के बीच शुक्रवार को भाजपा जनसेवक इंद्रदेव उर्फ राजू शुक्ला भैया ने बाढ़ राहत दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गाँव के किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।
गाँव के किसानों ने बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। राजू शुक्ला भैया ने ग्रामीणों की पीड़ा को समझते हुए कहा कि वे किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर प्रशासन तक पहुँचाएंगे और जल्द ही राहत दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा, "मेजा विधानसभा के हर किसान की चिंता मेरी चिंता है। विकास और मदद के लिए मैं हर वक्त उपलब्ध हूँ। किसानों की परेशानियों को लेकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर त्वरित समाधान कराया जाएगा।"
इस अवसर पर गाँव के किसान अरुण कुमार पटेल, शिव बाबूलाल पटेल, भालचंद्र, रामाशीष, मोतीलाल पटेल, जय करन, रामधारी पटेल, अजय कुमार, आशुतोष कुमार, गुलाबधर समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे। सभी ने राजू शुक्ला भैया के दौरे की सराहना की और उन्हें उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान अब शीघ्र होगा।