कम्पोजिट विद्यालय पथरा में संपन्न हुई ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
रिपोर्ट: अतुल तिवारी
मेजा/प्रयागराज। मेजा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय पथरा में शनिवार, 30 अगस्त को ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकुलों की टीमों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
उच्च प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग में यू.पी.एस. पिपरांव की टीम विजेता बनी, जबकि पथरा उपविजेता रहा। वहीं बालिका वर्ग में पथरा विजेता और मेजा उपविजेता रही।
प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में पथरा विजेता और बधवा उपविजेता रहा, जबकि बालिका वर्ग में पथरा विजेता और खूटा उपविजेता रही। कार्यक्रम के दौरान कम्पोजिट विद्यालय पथरा की प्रधानाध्यापिका गीता देवी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा, जिसकी सभी ने सराहना की। निर्णायक मंडल में महेश तिवारी, सुभाष मिश्रा, वीरेन्द्र गौड़, अनिकेत और सचिन शामिल रहे। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पाण्डेय ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर विकास खंड के कई शिक्षक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला मंत्री नारायण त्रिपाठी ने किया। यह प्रतियोगिता बच्चों के खेल कौशल को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुई।