यूपी में खाद संकट गहराया, आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

यूपी में खाद संकट गहराया, आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

राज्यपाल को ज्ञापन देते आप कार्यकर्ता

लेखक: कुमार सत्यम गौड़

प्रयागराज | 23 अगस्त 2025 उत्तर प्रदेश में लगातार खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। मेजा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए शनिवार को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने ज्ञापन के जरिए आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि धान की रोपाई और खरीफ फसल के लिए खाद की भारी मांग है, लेकिन सरकारी गोदामों पर किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

ज्ञापन में कहा गया कि भ्रष्टाचार और कालाबाजारी के कारण खाद की सप्लाई बाधित हो रही है। किसानों को मजबूरी में खुले बाजार से महंगे दामों पर खाद खरीदना पड़ रहा है, जिससे उनकी लागत बढ़ती जा रही है।

आम आदमी पार्टी ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है। पार्टी ने अपने ज्ञापन में प्रमुख रूप से ये मांगें रखीं—

  1. किसानों को समय से और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए।
  2. खाद की कालाबाजारी और भ्रष्टाचार पर रोक लगे तथा वितरण प्रणाली पारदर्शी बने।
  3. सरकारी गोदामों और कर्मचारियों पर सख्त निगरानी रखी जाए।
  4. खाद वितरण में कमी की भरपाई कर किसानों को विशेष राहत दी जाए।
  5. किसानों को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जाए।

पार्टी का कहना है कि यदि सरकार ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए तुरंत कदम नहीं उठाए तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

धर्मेंद्र कुमार ने कहा, “प्रदेश का अन्नदाता अपने हक के लिए तरस रहा है। सरकार सिर्फ दावे कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। अगर यही हाल रहा तो किसानों को भारी आर्थिक और मानसिक नुकसान उठाना पड़ेगा।”

इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनमें प्रमुख रूप से बसंत लाल बागी, मसूद अख्तर, विष्णु सिंह, अनुज पांडे, वीरेंद्र विश्वकर्मा, उमेश सोनकर, किशन कुमार, बालक चंद लाल, प्रमोद कुमार, बबलू, रामबाबू, संतोष, मोहनलाल, विनोद सोनकर, कमलेश सोनकर सहित विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने