आंधी ग्राम पंचायत में फैली गंदगी से ग्रामीणों में आक्रोश, खुद उठाया सफाई का बीड़ा

आंधी ग्राम पंचायत में फैली गंदगी से ग्रामीणों में आक्रोश, खुद उठाया सफाई का बीड़ा

मण्डा में गन्दगी का अंबार

गन्दगी का अंबार

रिपोर्ट: अनिल यादव मण्डा हेड

हाजिरी लगाकर लौट रहे सफाईकर्मी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मांडा, प्रयागराज। मांडा विकासखंड की आंधी ग्राम पंचायत के लक्षण चौकथा गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। सफाईकर्मियों की लापरवाही से नाराज़ ग्रामीणों ने खुद सफाई अभियान शुरू कर दिया है। गांव में गंदगी के अंबार और बदबू से परेशान ग्रामीणों ने जब शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं देखी, तो मजबूर होकर स्वयं झाड़ू और फावड़ा उठाकर गांव की सफाई शुरू कर दी।

गांव में तीन सफाईकर्मियों की तैनाती है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि ये कर्मचारी केवल पंचायत भवन पर हाजिरी लगाकर चले जाते हैं। गांव की गलियों में महीनों से सफाई नहीं हुई है। बारिश के बाद जगह-जगह गंदा पानी जमा है, जिससे मच्छर और कीड़े पनप रहे हैं।

ग्रामीण पंकज मिश्रा के नेतृत्व में रानी कुमारी, सुनीता देवी, माधुरी गुप्ता, साक्षी, मनोरमा वर्मा, कौशल्या देवी, मधु यादव, अंजू वर्मा, सीमा बघेल, सुभाष यादव, पुष्पेंद्र वर्मा सहित अन्य लोगों ने "स्वच्छ गांव – स्वस्थ जीवन" का नारा लगाते हुए सफाई अभियान की शुरुआत की।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण फावड़े से गंदगी हटाते और नालियां साफ करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने मेजा के एसडीएम सरेंट प्रताप यादव को लिखित शिकायत भी सौंपी है।

स्थानीय लोगों की मांग है कि सफाईकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और गांव में नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि बीमारी फैलने से रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने