भोले के अनोखे भक्त योगेश शर्मा: बाइक पर स्टंट करते हुए चढ़ाते हैं बाबा को जल, हजारों लोग देखने को जुटते हैं
कंटेंट राइटर: राजेश गौड़
मेजारोड, प्रयागराज। सावन का पावन महीना आते ही पूरा क्षेत्र शिवमय हो जाता है। डमरू की ध्वनि और ‘बोल बम’ की गूंज के बीच एक ऐसा भक्त भी है, जिसकी भक्ति देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ती है। नाम है योगेश कुमार शर्मा, जो मेजारोड के कठौली गांव के निवासी हैं। उनकी शिवभक्ति का अंदाज कुछ ऐसा है, जो भावनाओं से भर देता है और रोंगटे खड़े कर देता है।
हर साल की तरह इस बार भी योगेश कुमार शर्मा प्रयागराज से कांवड़ में गंगा जल भरकर बाबा विश्वनाथ को अर्पित करने निकलेंगे। इस बार उनकी टोली 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे के आसपास यात्रा पर रवाना होगी। योगेश शर्मा की यह यात्रा सिर्फ भक्ति नहीं, बल्कि एक आकर्षण का केंद्र बन चुकी है।
वे अपनी बाइक पर बैठकर रास्ते भर शानदार स्टंट करते हैं, कभी एक पहिए पर बाइक दौड़ाते हैं, कभी नाचते-गाते झूमते हुए भक्तों के साथ चलते हैं। यह नज़ारा ऐसा होता है कि लोग रास्ते के दोनों ओर रुककर उन्हें देखने के लिए भीड़ लगाए खड़े हो जाते हैं।
भगवान की कृपा से डर नहीं लगता
जब उनसे पूछा गया कि क्या इतने खतरनाक स्टंट करते हुए डर नहीं लगता? तो योगेश भावुक होकर कहते हैं –
“यह सब भोलेनाथ की कृपा है। जब मैं जल लेकर निकलता हूँ तो ऐसा लगता है कि खुद बाबा मेरे साथ चल रहे हैं। मुझे कोई डर नहीं लगता, बस दिल में भक्ति की भावना और चेहरे पर मुस्कान होती है। शायद बाबा मुझे ऐसे ही देखना चाहते हैं – झूमते, नाचते, भक्तिभाव में डूबे हुए।”
भक्तों की भीड़ बन गई है मंडली
योगेश शर्मा की भक्ति और स्टंट देखकर अब एक बड़ी मंडली भी तैयार हो चुकी है, जो हर साल उनके साथ भोलेनाथ को जल चढ़ाने निकलती है। यह मंडली अब सैकड़ों की संख्या में होती है, जिनके लिए यह केवल धार्मिक यात्रा नहीं बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव बन चुका है।
गांव से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा
योगेश शर्मा की यह भक्ति केवल गांव और शहर में ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी है। कई लोग उन्हें कांवड़ियों के रॉबिनहुड, तो कोई उन्हें बाबा का वीर कहता है।