उत्तर प्रदेश में भारी बारिश DM के आदेश
लेख: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटों से जारी भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे स्कूलों को बंद करना पड़ा है और यातायात भी बाधित हो गया है। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क कर दिया है।
राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, और गोरखपुर जैसे जिलों में तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। लखनऊ नगर निगम के अनुसार, 20 से अधिक इलाकों में जलभराव की शिकायतें मिली हैं। कई जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की भी खबरें सामने आई हैं।
प्रयागराज में डीएम द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 18 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। किसानों को भी खेतों में जाने से मना किया गया है।
प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है और जलभराव वाले क्षेत्रों में पंप लगाकर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आपदा राहत टीमें और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर।