पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन असली मालिकों को लौटाए,
लेखक:राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर Live News Express
मांडा, प्रयागराज।क्षेत्र के दो निवासियों के खोए हुए एंड्रॉइड मोबाइल फोन आखिरकार उन्हें वापस मिल गए, जिससे दोनों परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। मांडा पुलिस की तत्परता और तकनीकी सहायता की मदद से यह संभव हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खास मांडा निवासी शिवम् केशरी और कोषड़ा खुर्द निवासी संदीप कुमार ने अपने-अपने मोबाइल फोन के गुम हो जाने की शिकायत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच मांडा थाना के उपनिरीक्षक आमिर खान उस्मानी को सौंपी गई थी।
पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों की सहायता से दोनों मोबाइल फोन को ट्रैक कर बरामद कर लिया। बाद में मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों को विधिवत रूप से सौंप दिया गया।
मोबाइल मिलने पर दोनों उपभोक्ताओं ने खुशी जाहिर की और मांडा पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता और ईमानदारी ने यह साबित कर दिया कि जनता की सेवा में पुलिस हमेशा तैयार रहती है।
यह घटना न सिर्फ पुलिस की तकनीकी दक्षता को दर्शाती है, बल्कि आम जनता में विश्वास भी बढ़ाती है कि अगर सही समय पर शिकायत की जाए, तो खोई हुई वस्तुएं वापस मिल सकती है