कार की चपेट में आया बाइक सवार युवक, गंभीर रूप से घायल

 कार की चपेट में आया बाइक सवार युवक, गंभीर रूप से घायल

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

लेखक:राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर Live News Express

मेजा,प्रयागराज:  मेजा क्षेत्र के कोहड़ार पुलिस चौकी अंतर्गत एनटीपीसी गेट के पास मंगलवार को एक अनियंत्रित कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

विज्ञापन


प्राप्त जानकारी के अनुसार, खीरी थाना क्षेत्र के टिठुनी गांव निवासी नवनीत चतुर्वेदी, जो गुलाब चन्द्र चतुर्वेदी के पुत्र हैं, किसी कार्य से कोहड़ार बाजार गए थे। काम समाप्त कर लौटते समय जब वह एनटीपीसी गेट के समीप पहुँचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

विज्ञापन


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नवनीत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुँचे और घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहाँ उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने के बाद चालक सुनसान इलाका देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब वाहन चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने