समाजसेवी बाबा ओझा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से की मुलाकात, गांव व मंदिर मार्ग विकास की उठाई माँग

समाजसेवी बाबा ओझा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से की मुलाकात, गांव व मंदिर मार्ग विकास की उठाई माँग

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

मेजा/प्रयागराज:(लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस) समाजसेवा में सक्रिय और ग्रामीण जनमानस के बीच लोकप्रिय सन्तोष कुमार ओझा उर्फ(बाबा ओझा) ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र सोरांव के सिद्धपीठ माँ सवालाखी मंदिर तक जाने वाले मार्ग का निर्माण, लाइट व्यवस्था और ग्रामीण विकास से जुड़े अन्य मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

श्री ओझा ने बताया कि माँ सवालाखी मंदिर हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, लेकिन मंदिर तक पहुंचने वाला मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में है। वर्षा के दिनों में श्रद्धालुओं को कीचड़, अंधेरे और अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस पवित्र स्थल को जाने वाले मार्ग को पक्का मार्ग के रूप में विकसित किया जाए, साथ ही सड़क किनारे स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएँ जिससे ग्रामीणों व यात्रियों को राहत मिले।

श्री ओझा ने अपने गाँव और आसपास के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं जैसे जल निकासी, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय की मरम्मत और पेयजल की आपूर्ति जैसे मुद्दों पर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन कराने के लिए अधिकारियों को ज़मीनी स्तर पर उतरना होगा।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाबा ओझा की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को तत्काल संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार हर गाँव को विकसित करने और धार्मिक स्थलों को सुलभ व स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मुलाकात को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है और लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही माँ सवालाखी मंदिर मार्ग सहित अन्य विकास कार्यों को गति मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने