रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात महिला की लाश, हाथ पर 'पुत्तन कुमार' लिखा टैटू, पुलिस जांच में जुटी
करछना, प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के गधियाव गांव के पास बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही करछना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। हालांकि, उसके दाहिने हाथ पर 'पुत्तन कुमार' नाम का टैटू बना हुआ है, जिससे पहचान की संभावना जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रूप से पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला ट्रेन से गिर गई होगी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, मगर किसी ने भी महिला को पहचानने से इनकार किया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और महिला की पहचान तथा मौत के कारणों की गहन छानबीन कर रही है।