खड़े वाहन से टकराई अनियंत्रित बाइक, दो किशोर गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
LiveNewsExpress.in | प्रयागराज ब्यूरो
मेजा, प्रयागराज।मेजा थाना क्षेत्र की सिरसा चौकी अंतर्गत बगहा गांव में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब दो किशोर अनियंत्रित बाइक से खड़े वाहन में जाकर टकरा गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पनासा गांव निवासी सूरज यादव (15 वर्ष), पुत्र हरिश्चंद्र यादव, और शिव शर्मा (16 वर्ष), पुत्र रमेश शर्मा, सिरसा से किसी कार्य से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बगहा गांव के पास पहुंची, उसी समय सड़क किनारे खड़े एक वाहन से तेज रफ्तार में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों किशोर सड़क पर गिर पड़े और उनके पैर में गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को प्रयागराज शहर स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय ले गए।
वहीं खड़े वाहन के चालक का कहना है कि, "हमारी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी, पीछे से आकर बाइक सवार टकरा गए। हमारी कोई गलती नहीं है।"
हादसे के बाद गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है और जांच जारी है।
🟩 आपका विज्ञापन यहाँ हो सकता है!
आपकी संस्था, कोचिंग, स्कूल, क्लिनिक या व्यापार का प्रचार हमारे न्यूज पोर्टल Live News Express पर करें।
संपर्क करें:
📞 9125556610 | 📞 9794505033
👉 LiveNewsExpress.in — आपके क्षेत्र की आवाज़