फ़ूड प्वाइजनिंग से एक की मौत, तीन की हालत नाजुक
लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम
प्रयागराज मेजा: मंगलवार रात को सिरसा कस्बे के पुराजननाथ मोहल्ले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार रात का भोजन करने के कुछ ही घंटों बाद सभी को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई। हालत बिगड़ने पर एक सदस्य की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।मृतक की पहचान दीप केशरी (58) के रूप में हुई है, जो अपने भांजे कोमल केशरी के घर मेहमान बनकर आए थे। मंगलवार की रात कोमल, उनकी मां नीलम देवी (50), भाई सोनू (27) और दीप ने घर पर बना भोजन किया था। देर रात सभी को बेचैनी महसूस हुई और सुबह तक हालत ज्यादा बिगड़ गई।परिजन पहले तो स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराते रहे, लेकिन जब राहत नहीं मिली तो सभी को रामनगर पीएचसी लाया गया। वहां दीप केशरी की हालत अत्यंत गंभीर हो गई और उन्हें बचाया नहीं जा सका।
तीन अन्य सदस्य एसआरएन अस्पताल रेफर
बाकी तीन सदस्यों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
खाद्य विषाक्तता की आशंका, जांच में जुटा प्रशासन
माना जा रहा है कि यह मामला फूड प्वाइजनिंग का हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर खाने के नमूने एकत्र किए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि यह घटना संभवतः दूषित या खराब भोजन के कारण हुई।पुलिस का कहना है कि परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है।
🔔 प्रचार का मौका
👉 आपकी दुकान, संस्था या स्कूल का विज्ञापन भी हमारी वेबसाइट और फेसबुक पेज पर चल सकता है।
📞 संपर्क करें: Live News Express
नंबर: 9125556610 | 9794505033