करंट की चपेट में आने से दो की मौत, एक ही गांव में दो दर्दनाक हादसे

करंट की चपेट में आने से दो की मौत, एक ही गांव में दो दर्दनाक हादसे

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम 

कोरांव, प्रयागराज। कोरांव क्षेत्र के रामगढ़ खुरी गांव में अलग-अलग हादसों में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में बुधवार को 54 वर्षीय करुणा शंकर तिवारी की उस समय मौत हो गई जब वे अपने घर के पास वाटर पंप चला रहे थे। पंप चलाते समय बिजली का करंट लगने से वे बुरी तरह झुलस गए। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं, दूसरी घटना में रामगढ़ खुरी गांव के ही रहने वाले 19 वर्षीय अभिषेक तिवारी की भी करंट लगने से जान चली गई। वह पेड़ से डाल काट रहे थे तभी पास से गुजर रही बिजली की तार से संपर्क में आ गए और करंट लगने से नीचे गिर पड़े। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में बिजली से जुड़ी घटनाओं और मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 14 मई को ससम्मलई गांव निवासी संजीव कुमार की बिजली के पोल से चिपक कर मौत हो गई थी। वहीं 13 मई को भी सोनहट गांव के युवक को पेड़ काटते समय करंट लग गया था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी।

स्थान: रामगढ़ खुरी, कोरांव, प्रयागराज

मृतक: करुणा शंकर तिवारी (54), अभिषेक तिवारी (19)

कारण: बिजली करंट की चपेट में आना


 विज्ञापन के लिए संपर्क करें: Live News Express
 9125556610, 9794505033

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने