शादी का झांसा देकर युवती से कई बार दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात — पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज

शादी का झांसा देकर युवती से कई बार दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात — पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

लेखक:राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर Live News Express

मांडा,प्रयागराज: मांडा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ विश्वासघात और शारीरिक शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती ने आरोप लगाया है कि एक स्वजातीय युवक ने पहले प्यार और शादी का झांसा दिया, फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद लगातार संबंध बनाता रहा और गर्भवती होने पर दवा देकर गर्भपात भी करा दिया। जब पीड़िता ने शादी की बात उठाई तो युवक और उसके पिता ने इनकार कर दिया।

मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने अदालत की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर मांडा थाना पुलिस ने आरोपी युवक आर.के. पटेल और उसके पिता राम सुमेर पटेल, निवासी बरहा कला, मांडा, प्रयागराज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक दो साल पहले युवती के पड़ोस में अपने रिश्तेदार के यहां आता-जाता था, जहां दोनों के बीच जान-पहचान हुई। युवक ने युवती को मोबाइल फोन गिफ्ट किया और बातचीत शुरू की। 9 जून 2024 की रात जब युवती घर में अकेली थी, तभी आरोपी कोल्ड ड्रिंक लेकर पहुंचा, जिसे पीते ही युवती बेहोश हो गई। होश आने पर उसे महसूस हुआ कि उसके साथ बलात्कार हुआ है।

बाद में युवक ने उसे शादी का भरोसा देकर कई बार संबंध बनाए। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। जब उसने युवक से शादी की बात की, तो उसने गर्भपात की दवा दे दी। युवती के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे शादी का प्रस्ताव लेकर आरोपी के घर पहुंचे, लेकिन आरोपी के पिता ने अभद्रता कर उन्हें भगा दिया।

थाने में शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो युवती ने अदालत में 156(3) के तहत अर्जी दी। कोर्ट के आदेश पर मांडा पुलिस ने युवक और उसके पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐसे ही बड़ी और सच्ची खबरों के लिए जुड़े रहें: [Live News Express]


 विज्ञापन:
आपकी संस्था, स्कूल, कोचिंग या बिजनेस का प्रचार हमारी वेबसाइट पर करें।
 संपर्क करें: 📞 9125556610, 9794505033
Live News Expressभरोसे की पहचान

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने