विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर वृक्षारोपण और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम
प्रयागराज: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर अमृत एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन गयादीन विश्वकर्मा इंटर कॉलेज, भिदिउरा, थरवई, प्रयागराज में किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण अभियान और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता का संवर्धन और नई पीढ़ी को प्रकृति के प्रति जागरूक बनाना था।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में छायादार, फलदार और औषधीय पौधों के रोपण से की गई। इस अभियान में छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों, स्टाफ और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने पौधों की नियमित देखभाल और पर्यावरण जागरूकता को जनआंदोलन में बदलने का संकल्प लिया।पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने "प्रकृति हमारी धरोहर" और "वृक्ष बचाओ - जीवन बचाओ" जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। प्रतिभागियों ने रंगों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने कहा,
"प्रकृति हमारे जीवन का आधार है। यदि आज हम इसके प्रति सचेत नहीं हुए, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए संकट खड़ा हो जाएगा। हमें पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी करनी चाहिए।"
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र मिश्र, संतोष विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह, गिरीश मौर्य और रामबाबू विश्वकर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और इसमें हर वर्ग की सहभागिता आवश्यक है।कार्यक्रम के अंत में समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों और क्षेत्रीय नागरिकों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।