न्याय पंचायत में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाया दमखम

नेवढ़िया न्याय पंचायत में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाया दमखम

मंच को संबोधित करते अमरेश तिवारी

लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

मेजा, प्रयागराज: नेवढ़िया कंपोजिट स्कूल में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व खंड शिक्षा अधिकारी, मेजा, श्री कैलाश सिंह ने किया। इस खेल महोत्सव में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रतिभा का लोहा मनवाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता श्री अमरेश तिवारी रहे, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए बच्चों को खेलों के प्रति प्रेरित किया। श्री तिवारी ने कहा, "खेल केवल शारीरिक मजबूती ही नहीं देता, बल्कि मानसिक विकास और अनुशासन की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।"

खेल परिणामों की एक झलक:

🔹 दौड़ प्रतियोगिता (प्राथमिक स्तर):

  • 50 मीटर: विकास, महक
  • 100 मीटर: प्रमोद, अलका
  • 200 मीटर: अमित, साक्षी

🔹 दौड़ प्रतियोगिता (उच्च प्राथमिक स्तर):

  • 100 मीटर: अनुराग, रिया
  • 200 मीटर: बृजेश, शशि
  • 400 मीटर: गौरव, सपना

🔹 खो-खो प्रतियोगिता:

  • प्राथमिक बालक: कंपोजिट ऊस्की
  • प्राथमिक बालिका: कंपोजिट नेवढ़िया
  • उच्च प्राथमिक बालक व बालिका: कंपोजिट ऊस्की

🔹 कबड्डी प्रतियोगिता:

  • प्राथमिक बालक व बालिका: कंपोजिट ऊस्की
  • उच्च प्राथमिक बालक: यूपीएस अखरी शाहपुर
  • उच्च प्राथमिक बालिका: कंपोजिट नेवढ़िया

सफल आयोजन के पीछे रहा टीमवर्क:
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक मंडल के शैलेश, कैलाशनाथ, बैकुंठ गिरि, रविन्द्र मोहन और सोहनलाल की अहम भूमिका रही। वहीं, कार्यक्रम संचालन में शिक्षकगण मो. हसीब सिद्दीकी, शिवबाबू, संदीप तिवारी, सुनील तिवारी, अखिलेश चौधरी, अनिल कुमार सिंह, रेनू लता जैसवार, सरिता यादव, सूर्य नारायण तिवारी, राहुल उपाध्याय, राजेश पाल, आनंद पाल और आशीष मिश्रा सहित कई लोगों का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करती हैं।नेवढ़िया न्याय पंचायत में आयोजित यह संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता न सिर्फ शारीरिक विकास का मंच बनी, बल्कि छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी बल प्रदान करने वाली साबित हुई।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने